चांडिल। चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित निक्षय पोषण योजना के तहत चांडिल सीओ प्रणव अम्बस्ट ने चांडिल प्रखंड के दुबराजपुर एवं नीमडीह प्रखंड के चेलियामा के दो टीबी मरीज को गोद लिया। दोनो टीबी मरीज को किट उपलब्ध कराया गया। इस किट में मरीज को पोषण सहायता के रूप में फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया। सीओ ने दोनो टीबी मरीज को अगले छह माह के लिए गोद लिया प्रत्येक महीना पोषक सामग्री उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावे मरीज को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और दवा दी जाएगी। सीओ ने मरीजों को नियमित रूप से दवा खाने को कहा। इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एचएस शेखर, अमर प्रमाणिक, लक्ष्मण साव, फैजुल रहमान, राजेन्द्र सहित कई लोग उपस्थित थे।