चांडिल। बुधवार को चौका थाना क्षेत्र के दुबराजपुर के पास जेएच 01 ईयू 1888 जमशेदपुर से रांची के ओर जा रही कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिस कारण कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शाम करीब चार की है। दोनों घायलों को चौका थाना के पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से चांडिल अनुमंडल अस्पताल लगा जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच भेज दिया। घायलों की पहचान बुंडू के नवरात्रि टोली निवासी 36 वर्षीय किशन मिश्रा एवं बुंडू के ही पुराना बाजार टोली निवासी 35 वर्षीय पवण कुमार के रूप में हुई है।