
चांडिल। मंगलवार को चांडिल अनुमंडल अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाली ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का रांची के सांसद संजय सेठ एवं ईंचागढ के विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, चांडिल पूर्व जिला परिषद सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, बोनु सिंह सरदार, राहुल वर्मा, डॉ लखींद्र हांसदा, झुनीबाला महतो, शिव शंकर लायेक सहित कई लोग उपस्थित थे।