श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति और मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ 1 अगस्त को साकची स्थित अग्रसेन भवन में किया गया था, तीन दिवस इस शिविर का विधिवत आज समापन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जरूरतमंदों के सहायता के उद्देश्य से इस शिविर को 1 दिन और बढ़ा दिया गया है ताकि दिव्यांग लोगों की सहायता की जा सके, आयोजक कर्ता के अनुसार शहर व शहर से दूरदराज क्षेत्रों से समाज के ऐसे लोगो की सहायता का प्रयास किया गया है जिसे समाज अपने से अलग मानता था उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग लगा दिए जाने के बाद आज दिव्यांग व्यक्ति सामान्य इंसान की तरह जीवन जी सकता है ऐसे लगभग 400 लोगों की सहायता की गई है जिनके चेहरे आज खिल उठे हैं उन्होंने कहा कि मानव सेवा के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था पर जरूरतमंदों लोगों की जरूरत को देखते हुए 1 दिन और बढ़ा दिया गया है