वार्ता के दौरान उन्होने कहा की उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर, ग़दरा, सर्जमदा, रहरगोड़ा एवं बारिगोड़ा इलाके मे सड़क निर्माण का कार्य उन्होने करवाया है, साथ ही परसुडीह क्षेत्र मे भी सड़क का निर्माण आगे करवाया जायेगा, उन्होने कहा की ग्रामीण इलाके जैसे बोड़ाम और पटमदा प्रखंड के कई इलाकों के सड़क का निर्माण भी उन्होंने करवाया है, साथ ही बोड़ाम प्रखंड इलाके के माचा गावं मे डिग्री कालेज भी बनने जा रहा है जिसका शिल्यान्यास किया जा चूका है, ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की समस्या कों दूर करने हेतु फ़िल्टर प्लांट लगवाया जा रहा है, ऐसे छोटे बड़े अनेक निर्माण उन्होने अपने अब तक के कार्यकाल मे किया है, साथ ही आगे भी कई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है जिसकी स्वीकृति भी राज्य सरकार ने दे दी है, उन्होने कहा की अपने विगत लगभग साढ़े तीन साल के कार्यकाल मे उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र मे सम्पूर्ण विकास किया है जो पूर्व की सरकार और विधायकों ने नहीं की थी.