जमशेदपुर में फुटपाथी दुकानदार और जिला प्रशासन एकबार फिर से आमने- सामने हैं. जहां साकची बाजार में फल मार्केट के समीप अस्थायी रूप से दुकान लगाकर जीवन- यापन कर रहे दुकानदारों को हटाने पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है.

Spread the love

पुलिस का कहना है कि उक्त जमीन टीओपी का है और उसे कब्जे में लेना है कई बार फुटपाथी दुकानदारों को हटने का नोटिस भेजा गया, मगर वे अपनी जिद पर अड़े हैं. टीओपी की जमीन पर घेराबंदी करनी है इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है. उधर अस्थायी दुकानदारों का कहना है कि पिछले 70 सालों से उनके द्वारा यहां दुकान लगाकर रोजी- रोटी कमाया जा रहा है. अक्षेस द्वारा उन्हें टोकन भी दिया गया है, बावजूद इसके कोई कमल नाम का व्यक्ति रात के अंधेरे में उक्त स्थल पर कब्जा करने यह कहकर आ धमका कि जेएनएसी द्वारा उसे उक्त जमीन अलॉट किया गया है इसलिए उसका कब्जा करने आए हैं. अस्थायी दुकानदारों ने बताया कि इसी का वे विरोध कर रहे हैं, जबकि टीओपी पुलिस का कहना है कि उक्त जमीन टीओपी की है टीओपी अपने कब्जे में ले रही है यदि कोई दखलंदाजी करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामाल चाहे जो हो फिलहाल एकबार फिर से जमशेदपुर में फुटपाथी दुकान पर कब्जे को लेकर जिला पुलिस- प्रशासन और फुटपाथी दुकानदार आमने सामने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *