बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले में मृत्यु दर में काफी बढ़ोतरी होती जा रही है सरायकेला जिले के आर आईटी थाना अंतर्गत पार्वती पुर में देर रात एक जहरीले सांप ने 53 वर्षीय वीरेंची महतो और उनकी धर्मपत्नी अंजना महतो को काट लिया, परिजनों को जैसे घटना के संबंध में जानकारी मिली परिजनों ने मूर्छित अवस्था में पति-पत्नी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया और जहरीले सांप को भी मारकर अपने साथ अस्पताल लेते आये, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक वीरेंचि महतो के पुत्र ने बताया कि देर रात की घटना है दोनों को मूर्छित अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने कुछ दवाओं को बाहर से लाने के लिए कहा ज्यादा रात हो जाने की वजह से दवा कहीं मिल नहीं पाया और सुबह 8 बजे उनके पिता ने दम तोड़ दिया वही उनकी मां की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है