गिरफ्तार आरोपियों में बारीडीह बस्ती निवासी अजय रविदास उर्फ चौसठ, बिरसानगर जोन नंबर 8 निवासी अजय सिंह भूमिज उर्फ सुकू और शत्रुधन रविदास शामिल है. जानकारी देते हुए प्रभारी एएसपी सिटी सुमित कुमार ने बताया कि बिरसानगर और आस-पास के इलाकों में लगातार घरों में घुसकर चोरी की घटना सामने आ रही थी. इसी को लेकर एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा टेक्निकल तरीके से काम कर चोरी की तीन मोबाइल के साथ अजय रविदास को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में रविदास ने बताया कि उसने चोरी की मोबाइल अपने साथी अजय सिंह और शत्रुधन को बेचने के लिए दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.एएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि बीते पूछताछ में अजय ने बताया कि उसकी में भीख मांगकर घर चलाती है जो उसे अच्छा नहीं लगता. घर का खर्च चलाने के लिए ही उसने चोरी करना शुरु किया. वह बस्तियों में घूमकर ऐसे घर को निशाना बनाता था जिसका दरवाजा या खिड़की खुली होती थी. ऐसे घरों में घुसकर मोबाइल चोरी कर लेता था और उसे अपने साथियों को बेचने के लिए दे देता था. दोनों साथी मोबाइल को फेरी वाले को बेच दिया करते थे. एएसपी ने बताया कि अजय रविदास और अजय सिंह पूर्व में भी जेल जा चुके है.