सोमवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि तिरुलडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा गोली के साथ तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सिरकाडीह निवासी 33 वर्षीय योगेंद्र साव उर्फ मोटू साव को तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने धर दबोचा है। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
बरामदगी : एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा गोली।