
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
रांची एसएसपी को गुप्त सुचना मिली थी कि रांची जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालु खनन और ढुलाई का खेल चल रहा है। सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बुंडू डीएसपी अजय कुमार और तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर रांची टाटा मार्ग तमाड़ के दिवड़ी मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान बुंडू की तरफ से आती हुई हाईवा दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रूकने का ईशारा किया तो चालक और तेजी से गाड़ी को भगाते हुए कुछ दुर आगे गाड़ी रोक कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग गया । पुलिस की टीम द्वारा उक्त हाईवा की तलाशी लेने पर तिरपाल के अंदर ढका हुआ बालु दिखा । ठीक इसी के पीछे अन्य दो हाईवा दिखाई दिया जिसे बारी बारी से पुलिस ने जब्त करते हुए तमाड़ थाना ले आयी । वहीं वाहन में फर्जी चालान भी रखा हुआ मिला । पुलिस पुरे मामले को खनन विभाग को पत्राचार कर कार्रवाई के लिये प्रेषित कर दिया है। जब्त वाहन के मालिक का नाम धनंजय कुमार और मंटु मंडल हैं।