चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)डैम रोड स्थित चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को विधायक सविता महतो ने स्वास्थ्य मेला का फिता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य मेला में लगे स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने कहा स्वास्थ्य मेला में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। विधायक ने कहा राज्य सरकार द्वारा गरीब जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस प्रकार के स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच एस शेखर, डॉ दीपक कुमार मांझी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, घनश्याम यादव, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।