लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य के साथ चार दिवसीय महापर्व का तीसरा दिन संपन्न हुआ. सोमवार को लोग पवित्र नदियों एवं जलाशयों में सूप एवं दौरा लेकर पहुंचे और अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया.
सरायकेला के आदित्यपुर खरकई नदी तट, जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर एवं मानगो स्वर्णरेखा घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे और भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित कर शांति, सुख एवं समृद्धि की कामना की. वहीं मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ व्रतियां 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त करेगी. इसके साथ ही 4 दिनों के लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन होगा.