जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चाणक्य विद्यालय का वार्षिक विदाई समारोह का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया जिसमें 10वीं और 12वीं वर्ग के छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी ।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विदाई समारोह का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया जिसमें 10वीं और 12वीं की छात्र छात्राएं सहित स्कूल प्रबंधन के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र नाथ के अलावे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे इस मौके पर 12 वीं के पास आउट छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया वहीं वाइस चेयरमैन ने दसवीं के छात्रों को एक बार फिर स्कूल में ही नामांकन करने एवं 12वीं के छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की इधर छात्रों ने भी रंगारंग गीत संगीत एवं मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए इस दौरान 12वीं के छात्रों ने इतने वर्षों के स्कूली जीवन की अनुभव एवं शरारती बातों को भी शेयर किया जिससे छात्र ही नहीं शिक्षक और प्रबंधन भी उनकी बातों पर कायल हो गए।