जमशेदपुर
बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में कॉमरेड आशीष सेन जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. जिसका विषय था वर्तमान परिपेक्ष में श्रमिक संघ की भूमिका और ट्रेड यूनियन कैम्प. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बेफी के महासचिव देवाशीष वासु चौधुरी ने शिरकत की. मीडिया को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि इस कार्यशाला के जरिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का विरोध, बैंकों में आउटसोर्सिंग का विरोध, बैंकों में मैन पावर की कमी और बैंकों के जरिए हो रहे घोटाले का विरोध जताया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की भी रणनीति तैयार की गई.