रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन दशमफॉल
रांची के दाशम फाॅल थाना को उग्रवाद उन्मुलन के तहत 2016 में नया थाना का सृजन किया गया था। और आनन फानन में वन विभाग के जर्जर में थाना चल रहा है। आज सुक्रवार को लगभग 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाले नये माॅडल का थाना भवन ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।
ग्रमीण एसपी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थाना है सुरक्षा के दृष्टिकोण से नया भवन का होना बहुत जरूरी था। संवेदक को हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि भवन गुणवत्तापूर्ण बनाया जाए ।