रिपोर्टर:- जितेन सार
क्षेत्र:- बुंडू
बुंडू थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ स्थित एक निजी रैस्टोरेंट से अवैध लोटरी का धंधा लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गुरूवार की रात होटल में छापेमारी करते हुए बंडलों में 13 बंडल 6500 पीस लोटरी किया जब्त। जिसकी कीमत लाखों में है।
बुंडू थाना प्रभारी पंकज भुषण ने बताया कि जमशेदपुर और बंगाल से लोटरी लाकर लखिचरण उर्फ पप्पू जो बुंडू तमाड़ ईलाके में लोटरी का कारोबार करता है सुचना पर छापेमारी करते हुए लोटरी बरामद हुआ लेकिन संचालक फरार हो गया । थाना प्रभारी ने कहा कि लोटरी का कारोबार झारखंड में प्रतिबंध है इसके खिलाफ धारा 420 व गेंबलीग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं थानेदार ने कहा कि सुचना है कि बुंडू में अन्य लोग भी लोटरी के कारोबार में जुड़े हैं उसकी पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।