जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक ने 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें सात थाना प्रभारी शामिल हैं. इन सभी थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से नया थाना संभालने को कहा गया है. जिन थानेदारों की पोस्टिंग की गई है, उनको कहा गया है कि वे लोग भी अभी ही थाना संभाल ले. बिष्टुपुर, सोनारी समेत कई थाना के प्रभारियों को बदला गया है
बिष्टुपुर के थाना प्रभारी विष्णु कुमार रावत को सोनारी का थाना प्रभारी बनाया गया है. सोनारी के थाना प्रभारी अंजनी कुमार को बिष्टुपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा आजाद नगर के थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा को भी बदल दिया गया है. नरेश प्रसाद सिन्हा को कोर्ट का प्रभार दिया गया है. बिष्टुपुर के यातायात थाना प्रभारी राकेश कुमार को आजाद नगर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. मनोज कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से निकालकर सीधे बिष्टुपुर का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. कुणाल कुमार को साइबर अपराध शाखा से हटाकर जुगसलाई का थाना प्रभारी बनाया गया है.
जुगसलाई के थाना प्रभारी तरुण कुमार को बहरागोड़ा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. रफाएल मुर्मू को बहरागोड़ा अंचल निरीक्षक से हटाकर सोनारी एयरपोर्ट का प्रभार दिया गया है वे वहां की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. कृष्ण कुमार पांडा को साइबर अपराध का प्रभारी बनाया गया है, जो अभी मुसाबनी सर्किल इंस्पेक्टर थे. मनोज कुमार मल्लिक को पुलिस लाइन से मुसाबनी अंचल निरीक्षक बनाकर भेजा गया है. परिचारी प्रवर सोनाराम सोरेन को जमशेदपुर कोर्ट से हटाकर परिचारी प्रवर यातायात बनाया गया है.
पुलिस अवर निरीक्षक सुखसागर सिंह को साकची थाना से हटाकर गालूडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह को साकची थाना से हटाकर गोविंदपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. महिला पुलिस अवर निरीक्षक अनीता सोरेन को बर्मामाइंस थाना से हटाकर घाटशिला का महिला थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह सुषमा कुजूर को एमजीएम थाना से हटाकर महिला थाना प्रभारी साकची बनाया गया है. महिला पुलिस निरीक्षक शशिबाला बेंगरा को बिरसानगर थाना से हटाकर बिरसानगर का Sc-St थाना प्रभारी बनाया गया है. महिला पुलिस अवर निरीक्षक जेनी सुधा तिग्गा को महिला थाना प्रभारी से हटाकर जुगसलाई थाना भेजा गया है जबकि घाटशिला महिला थाना प्रभारी रुकमणी कुमारी को हटाकर साकची थाना में पदस्थापित किया गया है.