मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने रांची स्थित ईडी के विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया है.
सरेंडर के बाद आईएएस पूजा सिंघल फिर से होटवार जेल भेजा गया.
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 3 जनवरी बड़ी राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को उनकी बेटी के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्हें एक महीने के लिए अंतरिम जमानत दी थी,
बता दे कि झारखंड के खूंटी में हुए मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था.