जमशेदपुर, पकड़ा गया एक युवक राजू मांझी है. वह देव नगर का रहने वाला है. उसे होमगार्ड के जवान हरे कृष्णा सिंह ने तब रंगे हाथ दबोच लिया, जब वह एक मरीज का मोबाइल चोरी कर रहा था. उसके पास से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से चोरी किया गया तीन मोबाइल और एक पावर बैंक बरामद हुआ है. होमगार्ड के जवानों ने पूछताछ करने के बाद राजू मांझी और एक अन्य युवक को साकची थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस राजू मांझी से पूछताछ कर रही है. राजू मांझी ने होमगार्ड के जवानों को बताया कि वह इससे पहले भी दो बार इमरजेंसी से मोबाइल चुराकर बेच चुका है. राजू मांझी चोरी का मोबाइल जुगसलाई के एक युवक को बेचता है. चोरी का मोबाइल खरीदने वाला युवक जुगसलाई में रेलवे फाटक के पास का रहने वाला है. राजू मांझी ने बताया कि वह देव नगर बस्ती में रहता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है