कल बसंत पंचमी और 74 वां गणतंत्र दिवस है. इसको लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. जमशेदपुर के बाजार तिरंगा झंडा और मां शारदे की प्रतिमाओं से पटे हैं. सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बाजारों में उमड़ रही है. लोग तिरंगा झंडा और मां सरस्वती की प्रतिमा एवं प्रसाद खरीदने बाजार पहुंच रहे हैं. हालांकि इस साल मां सरस्वती की प्रतिमा हजार रुपए से लेकर दस हजार तक बाजार में उपलब्ध हैं. अपनी- अपनी जरूरत के हिसाब से लोग प्रतिमाओं की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि महंगाई का असर बाजार पर पड़ रहा है, मगर लोग अपने जरूरत के सामान खरीद रहे हैं. हर बजट के लोगों के अनुसार सामग्रियां उपलब्ध है.