मानगो विकास समिति ने जरूरत मंद जनता जनार्दन के बीच बांटे कम्बल

Spread the love


———————————————-
मानगो विकास समिति के तत्वावधान में जे आर पब्लिक स्कूल परिसर में जरूरत मंद जनता जनार्दन के बीच दौ सौ कम्बल का वितरण किया गया I इस अवसर पर युवा समाज सेवी अविनाश सिंह राजा मुख्य व्यवस्थापक के रुप में उपस्थित हुए I समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह व महिला शाखा की अध्यक्षा किरण सिंह ने सभी जरूरत मंदों को चिह्नित कर कूपन उपलब्ध कराया तथा निश्चित समय व स्थान पर उपस्थिति के उपरांत उनको ससम्मान बिठाया I तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों ने सबको ससम्मान कम्बल ओढ़या Iसभी कम्बल पाकर संतुष्ट नज़र आए I विदित हो कि मानगो विकास समिति हमेशा नि:स्वार्थ सामाजिक कार्य करती रही है Iइस अवसर पर सर्व श्री कमल कान्त झा, राय शशिभूषण शर्मा, धनंजय शुक्ल, मो मतीउल्लाह,अनिल कुमार साहु, विकास जायसवाल,श्याम बिहारी सिंह, सौरभ सिंह गोलू,हीरा प्रसाद सिन्हा, डा अनिल कुमार सिंह, विनय सिंह, दिलीप सिंह,अंकुश अग्रवाल, राम नरेश राय,चंदन सिंह,कुशाग्र सिंह, हर्षित सिंह, मंगल नामता,महेश,अंकुश नामता,विकास भूमिज,ऋत्विक नामता, लखन महावीर, प्रकाश भूमिज सहित अनेक सहयोगी उपस्थित थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *