जमशेदपुर के एडीएम लौ एन्ड ऑर्डर और अपर उपायुक्त सह डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के पश्चात संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए
सभी कार्यालयों के रखरखाव, कर्मचारियों की उपस्थिति और साफ-सफाई को लेकर एडीएम लौ एन्ड ऑर्डर समेत अपर उपायुक्त सह डी आर डी ए निदेशक सौरभ सिंह संयुक्त रूप से निरीक्षण किया इस दौरान प्रत्येक कार्यालय से लेकर कार्यालय में रखें दस्तावेजों के साथ साथ शौचालयों का भी निरीक्षण किया वही जानकारी देते हुए एडीएम नंदकिशोर लाल ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया जाता है इसी क्रम में आज अंचल और प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर दस्तावेजों के रखरखाव साफ सफाई से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है साथ ही सारे कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने का आदेश दिया गया है.