जमशेदपुर: घाटशिला थाना अंतर्गत गालूडीह में एनएच 33 पर बनाये गये पुतरु टोल प्लाजा पर बुधवार पर ग्रामीणों ने कब्जा जमा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि उनको अब तक मुआवजा नहीं मिला है. जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे लोग पुतरु टोल प्लाजा से पैसा वसूली होने नहीं देंगे. इस दौरान लोगों ने वहां के टोल प्लाजा के कर्मचारियों को खदेड़ दिया.पुतरु टोल प्लाजा का संचालन और राजस्व की वसूली के लिए एनएचएआइ प्रशासन ने मेसर्स वेस्टवेल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया था. इसके प्रोजेक्ट को बनाने में करीब 358.74 करोड़ रुपये खर्च किया गया था. इसके लिए करीब 21 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. वहां के रैयतदारों का कहना है कि पुतरु टोल प्लाजा को चालू करा दिया गया, लेकिन उनको मुआवजा तक नहीं दिया गया है. इसको लेकर हर स्तर पर विरोध करने की घोषणा की गयी है. इसके बाद ग्रामीण वहां विरोध प्रदर्शन करने बैठ गये है.