आदित्यपुर: बुधवार सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत आदित्यपुर कॉलोनी रोड नम्बर 12 निवासी रघुनाथ त्रिपाठी के घर शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे और अपने समर्थकों के साथ आग बुझाने में जुट गए. अगलगी से पीड़ित परिवार को लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.