लोकेशन बुंडू अनुमंडल
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू अनुमंडल तमाड़ वन क्षेत्र के उलिलोहर लुपुंगडीह कुर्कुटा जिलिंगसेरेंग डिम्बुजर्दा बमलाडीह सहित बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों की संख्या करीब पचास की बतायी जा रही है। लोगों ने बताया की देर रात के हाथियों का झुंड अचानक से गांव के करीब आ धमका । लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही झुंड गांव के चारों तरफ फैल गई। खेतों में लगे आलू मटर सहित अन्य सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाने लगे ।और जमकर उत्पात मचाया।
और गाँव वाले अपने घर में किसी तरह जंगली हाथियों से अपना जान बचाया लेकिन कितना दिन जंगली हाथी हर एक दो दिन के बाद गांव आ जाते है और जमकर फसल बर्बाद करते हैं गांव वाले रात भर जागते है हाथियों के डर से। अहले सुबह आस पास गांव के लोग झुंड को खदेड़ने जुट गए। इस दौरान आस पास के दर्जनों गांव के लोगों मे अफरा तफरी मच गई। लोग किसी तरह झुंड को जंगल तक पहुचाने मे लग गए। परंतु शाम ढलने तक हाथियों का झुंड गांव के बाहर एक किलो मीटर के दायरे में झाड़ियों में ही खड़े रहे।
वहीं पचास की संख्या में हाथियों के झुंड को देख कर लोग दशाहत के साये में है। आस पास के दर्जनों गांव के लोग मशाल पटखा अलाव सहित हाथियों को रोकने मे लगे हुए है। लोगों की आशंका है की रात को अगर हाथियों का झुंड गांव की तरफ रुख करती है तो भारी जान माल का नुक्सान हो सकता है। इधर वन विभाग के अधिकारी सिर्फ मशाल और पटाखा देकर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे है।