कोलकाता के एक नन बैंकिंग कंपनी समृद्धि प्राइवेट लिमिटेड ने हजारों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है ।कंपनी का मालिक प्रशाद कुमार चक्रवर्ती जो कोलकाता का रहने वाला है ।इसने कोल्हान में तीन जगह कार्यालय खोल करोड़ों रुपए ले कर फरार हो गया है ।3 साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर एजेंट बाहल किया और एजेंट ने हजारों लोगों का करोड़ों रुपए का निवेश करा दिया। जब 2 साल हुआ तो कंपनी बंद हो गई अब निवेशक अपने पैसा की मांग को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। इन निवेशकों के साथ एजेंटों ने आज प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें मांग की है कि जिन जिन लोगों का पैसा जमा है उन्हें रिलीज करने का आदेश दिया जाए।