जमशेदपुर मे इन्कलाब के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नशा मुक्ति के सन्देश को लेकर एक जागरूकता रैली मानगो गाँधी मैदान से निकाली गई जो साकची के बिरसा पार्क मे पहूंचकर समाप्त हुई.
राजनितिक दलों से ऊपर उठकर समाज के अग्रनियों ने इस रैली का आयोजन किया गया, रैली को जिले की उपायुक्त एवं एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, हाथों मे सैकड़ों युवा नशामुक्ति का सन्देश लिखे बैनर लेकर रैली मे शामिल हुए, बिरसा पार्क मे पहूंचकर सभी ने धरती आबा को नमन किया, आयोजकों ने कहा की जागरूकता से ही समाज मे बदलाव संभव है, युवा पीढ़ी नशे से दूर होकर एक उन्नत समाज और शहर का निर्माण करें इसी उद्देश्य को लेकर इस विशाल रैली का आयोजन किया गया.