जमशेदपुर के साकची बसंत सिनेमा के पीछे शहीद चौक के समीप निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एसडीओ से मुलाकात कर एक कमेटी गठन करने या मंदिर निर्माण का जिम्मा विश्व हिंदू परिषद को सौंपने की मांग की है. इस संबंध में विहिप नेता रवि सिंह ने बताया कि कुछ आपराधिक छवि के लोग अपनी काली कमाई को मंदिर निर्माण की आड़ में सफेद करने में जुटे हैं, जो बाद में मंदिर को कब्जा करने का दावा कर सकते हैं. ऐसे में आपस में टकराव की स्थिति बनेगी. उन्होंने शहर के हिन्दूवादी संगठनों को एकजुट होकर उक्त मंदिर के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.