सामाजिक संस्था ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संस्था पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंच जिले में संचालित हो रहे शराब के ठेकों एवं अश्लील भाषा साहित्य के प्रचार- प्रसार पर रोक लगाने संबंधी एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था की जिला अध्यक्ष चंदना बनर्जी ने बताया कि शहर में अंधाधुंध तरीके से शराब के ठेके आवंटित किए जा रहे हैं. साथ ही अश्लील साहित्य का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है. जिस पर अविलंब रोक लगाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि इससे महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने उपायुक्त से अविलंब इस पर नकेल कसने की मांग की है.