jamshedpur
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो हिलव्यू कॉलोनी के न्यू सुमन होटल के पास बिजली की तार टूट के गिरने से करीब चार झोपड़ी दुकान धू धू कर जलकर राख हो गया हैँ बिजली की तार शार्ट सर्किट होने के कारण यें बड़ा हादसा हुआ हैँ जिससे दमकल के मद्द्त से आग पर काबू पाया हैँ तब तक सभी दुकान जलकर राख हो गया हैँ और उसमें रखें कई कीमती सामान के साथ आलू प्याज़ हरा सब्जी, फल,फूल और अन्य चीजें जलकर राख़ हो गया हैँ और दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ हैँ बताया जा रहा हैँ की अगर यें हादसा दिन में होता तो इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता था.रात 12 बजे के कारण सभी दुकानदार दुकान बंद कर चले गये थे तब यें हादसा हुआ हैँ.एमजीएम थाना क्षेत्र का मामला हैँ.।