जमशेदपुर मे ट्रैफ़िक पुलिसिंग को बेहतर बनाने हेतु प्रभारी ट्रैफ़िक डी.एस.पी कमल किशोर के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार मे आयोजित की गई जहाँ ट्रैफ़िक थाना प्रभारियों एवं ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया.
शहर के पांच ट्रैफ़िक थानो के प्रभारी एवं तमाम ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी इस दौरान बैठक मे मौजूद रहे, प्रभारी ट्रैफ़िक डी.एस.पी कमल किशोर ने कहा की ट्रैफ़िक विभाग मे नई बैच की बहाली हुई है और उन्हें ट्रैफ़िक नियमों के पालन सम्बन्धी निर्देश दिये गए, साथ ही फाइन की वसूली ज्यादातर डिजिटल करेंसी के माध्यम करने का भी निर्देश दिया गया, उन्होने कहा की तमाम ट्रैफ़िक थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है की प्रत्येक सप्ताह अपने थाना मे एक बैठक का आयोजन कर ट्रैफ़िक पुलिसिंग को ज्यादा बेहतर बनाये.