चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)एकता क्लब रुचाप के द्वारा काली पूजा के अवसर पर लगातार सात वर्षों से आजा नचले डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। रविवार को रुचाप पंचायत भवन में आजा नचले सीजन आठ हेतु ऑडिशन लिया गया जिसमें मुसाबनी, झिंकपानी, चांडिल, आदित्यपुर सहित कई जगह से आए हुए डांस ग्रुप में ऑडिशन दिया। 27 अक्टूबर को आजा नचले सीजन का आठ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सोच आप के मुखिया प्रतिनिधि बोनू सिंह सरदार, बहादुर कुमार, कांचन प्रमाणिक, सुरेश मोदक, षष्टि मोदक, पार्थो बनर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे,
