चांडिल। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर झामुमो के मजदूर इकाई झारखंड श्रमिक संघ ने ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर रविवार को पोड़का में प्रफुल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक किया। मौके पर उपस्थित जेएसएस के केंद्रीय सचिव शैलेंद्र मैथी ने ग्रामीणों से कहा हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जनहित की लाभकारी योजनाओं से अधिक से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हो इसके योजनाओं की जानकारी दी। ओर लोगो को हक अधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा 19 अक्तूबर को उरमाल पंचायत मैं भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर पर रिझू मांझी, पूर्ण सिंह सरदार, नेता मुंडा, जागरण सोरेन, सुषेण महतो सहित कई लोग उपस्थित थे,
