जमशेदपुर साकची थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने पांच चोरी के आरोपियों को किया है गिरफ्तार शहर के विभिन्न जगहों से हुई है इनकी गिरफ्तारी 2 लाख 15 हजार पुलिस ने इनके पास से बरामद किया है एएसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों बाजार के एक दुकान और एक मकान में हुई चोरी के मामलों का खुलासा किया गया है उन्होंने कहा कि साकची के एक कपड़े की दुकान और एक मकान में चोरी हुई थी उन्होंने कहा कि एक विशेष टीम बनाकर जांच की गई जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है एक व्यक्ति को छोड़कर अन्य चारों पूर्व से ही कई चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं एएसपी बताया कि इनके पास से दो लाख 15 हजार रुपयों की बरामदगी की गई है फिलहाल सभी 5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।