समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ ने बैठक की अध्यक्षता की, बैठक मे विधायक रामदास सोरेन, विधायक सरयू राय समेत तमाम विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे, विधानसभा मे उठाये गए तमाम मामलों मे दिए गए आश्वाशन पर समिति ने यहाँ जानकारी हासिल की, वैसे यहाँ टाटा लीज, 86 बस्ती के मालिकाना हक़, नक्सल प्रभावित मामले समेत कई एक मामलों पर यहाँ चर्चा की गई, समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ ने कहा की बैठक के दौरान उन्होने पाया की विभागिया उदासीनता एवं लापरवाही के कारण कई योजनाएं अधर पर लटकी हुई है, जिसके विषय मे भी अधिकारीयों को जवाब तलब किया गया, पूर्वी सिंघभूम जिले मे कुल 52 मामले लंबित है जिनपर समिति ने चर्चा की,