जमशेदपुर मे विधानसभा आश्वाशन समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई, जहाँ जिला स्तर के तमाम समस्याओं एवं उसके निष्पादन के वस्तु स्तिथि पर चर्चा की गई.

Spread the love

समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ ने बैठक की अध्यक्षता की, बैठक मे विधायक रामदास सोरेन, विधायक सरयू राय समेत तमाम विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे, विधानसभा मे उठाये गए तमाम मामलों मे दिए गए आश्वाशन पर समिति ने यहाँ जानकारी हासिल की, वैसे यहाँ टाटा लीज, 86 बस्ती के मालिकाना हक़, नक्सल प्रभावित मामले समेत कई एक मामलों पर यहाँ चर्चा की गई, समिति के अध्यक्ष दीपक बिरुआ ने कहा की बैठक के दौरान उन्होने पाया की विभागिया उदासीनता एवं लापरवाही के कारण कई योजनाएं अधर पर लटकी हुई है, जिसके विषय मे भी अधिकारीयों को जवाब तलब किया गया, पूर्वी सिंघभूम जिले मे कुल 52 मामले लंबित है जिनपर समिति ने चर्चा की,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *