बता दें की विगत दिनों इस सड़क को जिले के उपायुक्त के नेतृत्व मे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था, जिसके बाद यहाँ फुठ पाथ का निर्माण एवं बैरिकेटिंग लगाया गया था, इसके बाद यहाँ वाहनो के पार्किंग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया था, बावजूद इसके यहाँ बाजार आने वाले लोग अपने बाईक को लगाकर बाजार चले जाते हैँ, इसके खिलाफ ट्रैफ़िक विभाग ने बुधवार को करवाई की और बड़ी संख्या मे यहाँ खड़े वाहनो को सीज कर थाने ले गई,