जमशेदपुर मे आर.टी.आई कार्यकर्ता संघ के द्वारा 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय आर. टी. आई दिवस मनाया गया, गरमान्य अतिथियों के मौजूदगी मे निर्मल भवन मे इसके निमित्त एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान कई समाजसेवी अतिथि के तौर पर यहाँ मौजूद रहे, सभी ने केक काटकर इस दिवस की खुशियाँ मनाई. संघ के जमशेदपुर शाखा का अध्यक्ष दिल बहादुर ने बताया की हर वर्ष इस खास दिन को आर. टी. आई कार्यकर्ता मनाते है, सुचना का अधिकार आम आदमी का अधिकार है और इसके प्रति लोगों को सजक करने का कार्य आर. टी. आई कार्यकर्त्ता करते हैँ, इस दिवस पर आर. टी. आई कार्यकर्ताओं के समक्ष उत्पन्न हो रहे समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी, ताकि उसका उचित समाधान निकालने की दिशा मे संघ कार्य कर सके.