19 अगस्त को एमजीएम अस्पताल में भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाली 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी जहां एमजीएम अस्पताल अधीक्षक के निर्देश पर शव को शीत गृह में रखवा दिया गया था, इसकी सूचना मिलने पर 30 अगस्त को साकची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए अंत्योदय संस्था के सुपुर्द कर दिया, अंत्योदय संस्था के सदस्यों ने पोस्टमार्टम हाउस से सीधे पार्वती घाट पहुंचा कर शव का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया इस कार्य में पार्वती श्मशान घाट प्रबंधक द्वारा भी संस्था की मदद की गई, संस्था के प्रवीण सेठी ने बताया कि किसी भी लावारिस शव या फिर कोई आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अंतिम संस्कार में असमर्थ है तो अंत्योदय संस्था से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं, उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए पार्वती श्मशान घाट ने संस्था को मोक्ष वाहन भी प्रदान किया है
इस कार्य में संस्था के प्रवीण सेठी, शंभू नाथ बोस, प्रवीण प्रसाद, अमर तिवारी, बाल गोपाल, सनी, अनिकेत,विनीत,बबल सिंह,विनय गुलाटी समेत पार्वती श्मशान घाट के सचिव दीपेंद्र नाथ भट और पार्वती श्मशान घाट के मैनेजर का बड़ा योगदान रहा