दुमका की बेटी अंकिता के हत्या मामले मे पुरे राज्य भर मे लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, मंगलवार को जमशेदपुर की सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के द्वारा मशाल जुलुस निकाला गया.
गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक स्थल से यह मशाल जुलुस निकलकर गोलमुरी गोल चक्कर तक पहुंची , हाथों में अंकिता के दोषियों को फांसी दिए जाने का बैनर लेकर सभी इस मशाल जुलूस में शामिल हुए, संस्था के संरक्षक सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कहा की इस तरह की घटना सरकार और प्रसाशन के खोखले वादों की पोल खोलते हैँ, इस तरह के अपराधी समाज मे रहने के लायक नहीं है, और इन्हे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे प्रस्तुत कर अविलम्ब फांसी की सजा देनी चाहिए, ताकि कोई भी इस प्रकार का दुस्साहस न करें.