जिला परिषद डॉ परितोष सिंह के द्वारा विगत दिनों टाटा मोटर्स से गोविंदपुर में स्वच्छता अभियान को लेकर अनुरोध किया गया था। आज टाटा मोटर्स के सहयोग से बीर शिवाजी पार्क , छोटगोविंदपुर से स्वच्छता अभियान का शुरुवात कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद डॉ परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर में चारों ओर कचरे का अंबार है ,इससे लोगों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था ।इसे देखते हुए टाटा मोटर से साफ-सफाई को लेकर अनुरोध किया गया था, जिसके तहत टाटा मोटर्स के द्वारा आज साफ सफाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।आने वाले दिनों में गोविंदपुर के विभिन्न पंचायतों से कचरे का उठाव किया जाएगा ।स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार वयक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया राखी सिंह सरदार, मुखिया सोनका सरदार, पंचायत समिति सदस्य अंजय सिंह भोला, सतवीर सिंह बग्गा ,वार्ड सदस्य ज्ञान प्रकाश, चंचल चौधरी,नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार,समाजसेवी शंभू शरण ,रितेश सिंह, दिनेश सिंह ,मनोज यादव, करन मुखिया,सुधीर कुमार, विकास कुमार ,विनय कुमार, अशोक मुखिया ,राजेश्वर कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।