जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र के सानग्राम सरकारी शराब दुकान में हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को पुलिस ने किया खुलासा…इस घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया…वहीं दो देशी कट्टा,चार जिन्दा कारतूस भी बरामदा किया गया।
वहीं ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस काफ्रेंन्स कर मिडिया को जानकारी दिया कि इस घटना में संलिप्त 5 अपराधियों को धर दबोचा गया हैं वहीं उनके पास से दो देसी कटट्टा, चार जिन्दा कारतूस, लुटा गया पैसा, मोबाईल आदि बरामद किया गया हैं।…वहीं रंकनी मंदिर के समीप बाइक लूट कि घटना को इसी गिरोह के लोगो ने हीं अंजाम दिया था।