कक्षा 01-12वीं के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक, उप विकास आयुक्त, अपर आयुक्त, सभी अंचलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीईईओ हुए शामिल

Spread the love





सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 01 से 12वीं के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, सभी अंचलाधिकारी, बीईईओ तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी जुड़े। जिला उपायुक्त द्वारा अभियान चलाते हुए 30 अगस्त से पहले शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर जिले भर के विद्यालयों के साथ वीएलई को टैग किया गया है, ऐसे में तय समय में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य योजना बनाते हुए 3 दिनों में एक विद्यालय के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की बात कही। कहा कि यह प्रमाण पत्र निःशुल्क बनना है, इसके लिए बच्चे या उनके अभिभावक तथा विद्यालय प्रबंधन से भी कोई राशि नहीं ली जाएगी।

बैठक में खतियान नहीं होने पर प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्याओं को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधि से मंतव्य लेते हुए राजस्व कर्मचारी के जांच के पश्चात उस आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकता है।

जिला उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को सरकारी योजनाओं एवं आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, ऐसे में इस अभियान के संचालन को पूरी प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। आवदेन ऑनलाइन करना है इसके लिए वी.एल.ई टैग किये गए हैं। उन्होंने सभी बीईईओ को अभियान के अनुश्रवण एवं सफल संचालन के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *