आगामी 19 अगस्त को जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया जाना है, इसको लेकर जमशेदपुर शहर का बाजार सज चूका है, बाल गोपाल की छोटी छोटी मूर्तियों के साथ पोशाक एवं अन्य कई सामानो की बिक्री बाजारों मे हो रही है.
वैसे विगत दो वर्षो मे कोरोना काल के करण बाजार मे रौनक नहीं थी लेकिन अब फिर से बाजार मे रौनक लौट आई है, कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे बाजारों मे लोग खरीदी करने पहुँच रहे हैँ, बाजारों मे बाल गोपाल की छोटी मूर्तियों के अलावे पोशाक एवं अन्य सजावट एवं पूजन सामग्रीयों की बिक्री भी जोरों पर है, दुकानदारों के अनुसार सामानो के दामों मे इज़ाफ़ा जरूर हुआ है लेकिन आस्था पर मेहँगाई भारी है और बाजारों मे बिक्री भी जोरों पर है.
