जमशेदपुर के नेताजी सुभाष मैदान मे भाजपा जिला कमिटी ने पहूंचकर नेताजी के प्रतिमा की सफाई की, कल यानि 7 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा भाजपा जिला कमिटी द्वारा इसी स्थान से निकाली जाएगी.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर देश भर मे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, इसी के तहत जमशेदपुर जिला कमिटी द्वारा भी यह यात्रा निकाली जाएगी, इस कड़ी मे शनिवार को भाजपा जिला कमिटी ने नेताजी के प्रतिमा स्थल की सफाई की, वही  भाजपा जिला अध्यक्ष ने शहर के तमाम राष्ट्रभक्तों से इस तिरंगा यात्रा मे शामिल होने की अपील की है.
