देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुवात की है, जिसके तहत 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक प्रत्येक देशवासियों को घर मे तिरंगा झंडा फहराने का आवाहन उन्होने किया है, इस अभियान मे भारतीय डाक सेवा अपनी अहम् भागीदारी निभा रही है.
प्रत्येक डाकघर मे तिरंगा झंडा केवल 25 रूपए मूल्य मे उपलब्ध है, झंडा का आकर बड़ा है ओर आसानी से हर कोई अपने घर पर इसे फेहरा सकता है, जमशेदपुर के बिस्टुपुर डाकघर मे लोगों की भारी भीड़ इसके खरीदी के लिए दिख रही है, यहाँ तक की अब तिरंगा झंडा आउट ऑफ़ स्टॉक भी हो रहा है, बिस्टुपुर डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर ने इस बाबत कहा की प्रधानमंत्री द्वारा किये गए अपील का व्यापक असर दिख रहा है, शहरवासी भारी मात्रा मे तिरंगा झंडा की खरीदी कर रहे हैँ, सामाजिक संस्था ओर स्कुल प्रबंधन भी भारी मात्रा मे झंडे की खरीदी कर रहे हैँ, इन्होने शहरवासियों से अपील की है की देश के आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर सभी अपने घर मे तिरंगा झंडा फेहराये ओर देश प्रेम की भावना को जागृत करें.
