ग्रामीणों की वर्षो की मांग हुआ पूरा, भाजपा नेता गणेश महाली और ग्रामीणों के सहयोग से पखनाडीह में मनसा मंदिर निर्माण कार्य हुआ पूरा, छत ढलाई के मौके पर पहुंचे गणेश महाली, ग्रामीणों ने किया आभार प्रकट

Spread the love


राजनगर प्रखंड के गोबिन्दपुर पंचायत अंतर्गत बनकटी टोला पखनाडीह में मनसा मंदिर निर्माण कार्य को दिया गया अंतिम रूप। जिसे अंतिम रूप देने यानी छत ढलाई के मौके पर पहुंचे सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली। वहीं अपने कार्यकर्ताओं संग पहुँच कर छत ढलाई में पहला सीमेंट डाल कर छत ढलाई कार्य कर मंदिर निर्माण को दिया अंतिम रूप।
बता दें कि बनकटी गांव के पखनाडीह टोला के ग्रामीणों की वर्षो से मांग थी।जो बुधवार को गणेश महाली के हाथों ढलाई कार्य को अंतिम रूप दिया गया।इसी दौरान ग्रामीण काफी खुश नजर आए,और कहा : महाली जी ने चुनाव के पहले जो वादा किया था।कि चुनाव जीते या हारे,पखनाडीह में मनसा मंदिर निर्माण जरूर कराएंगे।और उन्ही के योगदान से मनसा मंदिर निर्माण हो रहा है।हम सब ग्रामवासी गणेश महाली जी को आभार प्रकट करते है।और माँ मनसा का आशीर्वाद भी उन्हें जरूर प्राप्त होगा।
इस दौरान जिला मंत्री कुबेर कांत षाड़ंगी, प्रखंड अध्यक्ष खिरोद महतो, उज्ज्वल मोदक,पवित्र महाकुड़, कार्तिकेश्वर महाकुड़, असीम महतो,कंचन मंडल,नवदीप मंडल,कृष्णा सरदार,महावीर महतो,डिंडा करवा,अमरजीत महतो,चंदन कहार, दीनबंधु महतो, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *