जादूगोड़ा यूसील के मैकेनिकल मिल विभाग में बड़ी दुर्घटना हुई। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक यूसील का स्थायी मजदूर नवीन प्रसाद और
दूसरा ठेका मजदूर पुनू सिंह शामिल है। जादूगोड़ा मिल से यूसील अस्पताल लाने के समय पुनू की हालत बहुत गंभीर थी। जिसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए जादूगोड़ा अस्पताल से जमशेदपुर टीएमएच भेज दिया गया। वहीं कुछ देर जादूगोड़ा अस्पताल में नवीन का इलाज डॉक्टर ने किया जिसके बाद उसकी भी स्थिति को गंभीर देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान पुनू की मौत हो गई।
साथी कर्मचारियों ने और नवीन ने बताया कि पुनू को फलोकल टंकी के अंदर केमिकल को साफ
करने के लिए भेजा गया था। जो कि बहुत ही खतरनाक केमिकल होता है। जब वह टंकी में बेहोश हो गया तो उसे मैं निकलने के लिए सीढ़ी से घुसा था। जब मुझे भी बेहोशी जैसा और अकबक लगने लगा तो हम बाहर निकले। फिर हम उसे निकलने के लिए दुबारा घुसे तो मुझे बहुत बेचैनी लगी तो बाहर निकले सीढ़ी से ओर गिर के बेहोश गये। वही यु सी एल कम्पनी गेट के कुछ दूरी पर ग्रामीण मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा एक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं।