जमशेदपुर पोटका के शंकरदा पंचायत की सड़क काफी खराब और जर्जर हो चुकी हैं स्थानीय लोगो को काफ़ी दिक्क़त का सामना करना पड़ता हैं।
बताया जा रहा है की शंकरदा पंचायत समेत अन्य गाँव से काफ़ी लोगो रोजाना आना जाना इस रोड से करते हैं सड़क की हालत इतना खराब है की लोगो को आने जाने में काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता हैं और समय भी काफी लगता है यदि सड़क जल्द से जल्द बन जाती तो आम जनता को काफी राहत मिलता।
*रिपोर्ट…. विनोद केसरी जमशेदपर 9431906113*