जमशेदपुर: तार कंपनी गुरुद्वारा हॉल में जमशेदपुर से देश में नाम कमाने वाले गायक प्रभजोत सिंह” मन्नी” के एल्बम “भोले के दीवानी ” के पोस्टर का लोकार्पण हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले और उद्घाटन कर्ता मजदूर नेता राकेश्वर पांडे मौजूद थे. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अधिव क्ता अजय कुमार “पप्पू ” मौजूद थे. तीनों ने संयुक्त रुप से उसके पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने प्रभजोत को देश के उभरते कलाकार के रूप में संबोधित किया और कहा कि उनका भविष्य उज्जवल है और वह इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहे. इस मौके तो उनका भविष्य और चमकेगा. इस मौके पर राकेश पांडे ने भी अपनी ओर से उनको आशीर्वाद दिया और कहा कि आने वाले दिनों में पर वजूद जरूर देश में कलाकार बनकर उतरेंगे प्रभजोत सिंह ने 2004 में से गाना शुरू किया. सूरत चरण की प्रतियोगिता में पहली बार फिल्मी गीत गाया जिसमें उन्हें सारे झारखंड में प्रथम स्थान मिला और उसे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नई दिल्ली बुलाया गया यहां कुमार सानू एवं श्रेया घोषाल के सामने गीत प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ इसके बाद 2006 में झारखंड के संगीत प्रतियोगिता प्रतियोगिता में झारखंड आइडल का खिताब जीता 2011 में फिर मन्नी का ज़ी टीवी सारेगामापा की टीवी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया और मुंबई बुलाया गया. 2013 में उसे भोजपुरी गानों की प्रतियोगिता सुर संग्राम में महुआ चैनल पर मालिनी अवस्थी कल्पना पटवारी और भरत शर्मा के सामने गाने का अवसर प्राप्त हुआ 2016 में फिर पीटीसी पंजाबी की गुरबाणी संगीत प्रतियोगिता गांव सच्ची वाणी में पूरे झारखंड से प्रभुजी सिंह का चयन किया गया जहां पंजाब में 2 महीने रहकर सफल गुरबाणी गान करने का ज्ञान का ज्ञान मिला 5 वर्ष की उम्र में मन्नी की की पहली एलबम जय मां छिन्नमस्तिके आई. और दूसरी एल्बम मैया जी के मेले में 2021 में उसने टू यूट्यूब चैनल पर अपने लक्ष्य मणि ऑफिसर चैनल बनाया. इस पर पहले शब्द शब्द गुरु वाणी मैया के चरण की शुरुआत की| पहला शब्द “मित्र प्यारे नू” कि उसके बाद भजन “मुरलीधर कन्हैया” “शिव की शादी” “मैया तेरी ऊंची अटरिया” “लाल झंडा तिरंगा का “और छठ गीत “कब हुई दर्शन दीनानाथ जी ” जो कि उसे बिहार झारखण्ड काफी पसंद किया गया. अभी सावन में अंधी लड़की की कहानी पर गाया हुआ भजन” भोले के दीवाने” जो कि सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. जिसे सुनकर भजन प्रेमियों के बहुत सारे फोन और मैसेज आ रहे हैं. अभी प्रभजोत सिंह द्वारा बोकारो, कोलकाता, टाटा नगर, पुरुलिया में भजन के प्रोग्राम किए जाएंगे|