टाटा मोटर्स यूनियन की ओर से श्रावण मास के पावन अवसर पर मंगलवार को यूनियन कार्यालय में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. इससे पूर्व यूनियन के अधिकारियों व कर्मचारियों में देवघर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इसकी जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री एसएन सिंह ने बताया कि यूनियन के इस धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य कंपनी की तरक्की साथ ही देश और दुनिया के मजदूरों की खुशहाली की कामना करना है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन हर साल किए जाते हैं, ताकि उद्योग, उद्यमी एवं कामगार के जीवन में खुशहाली बनी रहे. यही बाबा भोलेनाथ से कामना की जाती है. इस मौके पर टाटा मोटर्स यूनियन के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य गण मौजूद रहे.
